Virat Kohli Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता के दम पर करोड़ों की कमाई करते हैं। सोमवार को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद कोहली की कुल संपत्ति और उनकी आय को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता देखने को मिल रही है।
Virat Kohli Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता के दम पर करोड़ों की कमाई करते हैं। सोमवार को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद कोहली की कुल संपत्ति और उनकी आय को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई के मुख्य स्रोत क्या हैं?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाई के मामले में भी कई रिकार्ड बनाए हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में उनका नाम शामिल है। क्रिकेट, ब्रांड प्रमोशन और बिजनेस से विराट कोहली मोटी कमाई करते हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये आंकी गई है। 2024 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया, जो उन्हें सबसे अधिक कर देने वाला क्रिकेटर बनाता है।
विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth) और कमाई उनके क्रिकेट करियर, स्मार्ट निवेश और ब्रांड वैल्यू का परिणाम है। उनकी व्यावसायिक समझ और सोशल मीडिया उपस्थिति ने उन्हें न केवल मैदान पर बल्कि व्यवसाय की दुनिया में भी एक वैश्विक ब्रांड बनाया है। विराट कोहली (Virat Kohli) लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके पास महंगे घडियां, कारें और घर हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी करोड़पति है और उनकी नेटवर्थ 306 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कहां से होती है विराट कोहली की कमाई?
विराट कोहली (Virat Kohli) बीसीसीआई (BCCI) के A+ ग्रेड वाले क्रिकेटर है. इससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये कमाई होती है। प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, वनडे 6 लाख और टी20 3 लाख रुपये की फीस विराट को मिलते हैं। आईपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं। उन्हें प्रति सीजन 15-17 करोड़ रुपये मिलते हैं। कुल मिलाकर सालाना वे क्रिकेट से ही करीब 25 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
कोहली करीब 40 ब्रांड्स का प्रचार करते हैं. प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ, पेप्सी, मान्यवर, वीवो और मंत्रा कुछ वे बड़े ब्रांड हैं, जिनके विज्ञापनों में विराट नजर आते हैं। प्रत्येक विज्ञापन के लिए वे 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। कोहली ने कई स्टार्टअप्स जैसे ब्लू ट्राइब, जिम चेन चिसेल फिटनेस, डिजिट इंश्योरेंस, स्पोर्ट्स कॉनवो और यूनिवर्स स्पोर्ट्सबिज इत्यादि में भी पैसा लगाया है। मुंबई में ‘One8 Commune’ नाम से विराट का रेस्टोरेंट है। इसके अलावा उनके पास स्पोर्ट्स वेंचर्स FC Goa (इंडियन सुपर लीग), टेनिस और कुश्ती की टीमें भी है। इन निवेशों से सालाना मोटा रिटर्न प्राप्त होता है।
विराट के पास कई आलीशान घर है। मुंबई के वर्ली में उनके पास 34 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने साल 2016 में खरीदा था। गुरुग्राम के DLF फेज-1 में उनके पास एक आलीशान बंगला जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अलीबाग में उनके पास एक मेंशन, जिसकी कीमत तीस करोड़ रुपये से ज्यादा। विराट कोहली के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, ऑडी आर8 एलएमएक्स, रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 जैसी लग्जरी और महंगी कारें हैं।