1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vishwakarma Puja 2024 : विश्वकर्मा पूजा आज, शुभ मुहूर्त में करें कार्यस्थल पर पूजन

Vishwakarma Puja 2024 : विश्वकर्मा पूजा आज, शुभ मुहूर्त में करें कार्यस्थल पर पूजन

हिंदू धर्म में विश्वकर्मा जयंती को निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा को समर्पित किया जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vishwakarma Jayanti 2024 : हिंदू धर्म में विश्वकर्मा जयंती को निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा को समर्पित किया जाता है। ‘विश्व के शिल्पी’ और ‘दिव्य वास्तुकार’ के रूप में जाने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा को वेदों और पुराणों में वर्णित उनकी उल्लेखनीय रचनाओं के लिए मनाया जाता है।इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। उन्हें देवताओं के लिए दिव्य भवन, हथियार और विमान बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें स्वर्ग, पुष्पक विमान और भगवान शिव का त्रिशूल शामिल हैं। इस दिन लोग अपने वाहन, मशीन, औजार, कलपुर्जे, दुकान आदि की पूजा करते हैं. साथ ही घर में विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान करते हैं। विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, मंगलवार यानी आज  मनाया जा रहा है। इस दिन चतुर्दशी तिथि दिवा 11.00 बजे तक उपरांत पूर्णिमा तिथि,शतभिषा नक्षत्र दिवा 2.20 तक उपरांत पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र,धृति योग,रवि योग भी है।

पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 : सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं पंजीरी का भोग लगाएं , मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते समय इन मंत्रों का जाप किया जाता है: ॐ आधार शक्तपे नम, ॐ कूमयि नम, ॐ अनन्तम नम, पृथिव्यै नम।

ॐ प्रजापतये विदमहे, पुरुषाय धीमहि । तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात ।

पूजा के समय रुद्राक्ष की माला से मंत्र का जाप करना चाहिए।

विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट
भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर या मूर्ति
लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, नवग्रह, मिट्टी का कलश, जनेऊ
हल्दी, रोली, अक्षत, सुपारी, मौली, लौंग, पीला अश्वगंधा, कपूर, देसी घी, हवन कुंड, आम की लकड़ी, गंगाजल
इलायची, सूखा गोला, जटा वाला नारियल, फल-मिठाई, इत्र, दही, खीरा, शहद, पंचमेवा

पढ़ें :- 13 दिसंबर 2025 का राशिफलः शनिवार के दिन इन राशि के लोग सोच-समझकर लें फैसले, निवेश और साझेदारी में रखें सावधानी

विश्वकर्मा पूजा 2024 विधि
1. भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की जाती है।
2. विश्वकर्मा पूजा के दिन कार्यस्थल या वाहन आदि की साफ-सफाई करें।
3. इसके बाद उपकरणों को फूलों से सजाएं।
4. उपकरणों पर कुमकुम लगाएं और फूल आदि अर्पित करें।
5. फिर घी का दीपक जलाएं।
6. भगवान विश्वकर्मा मिठाइयां, फल और अन्य प्रसाद अर्पित कर भोग लगाएं।
7. भगवान विश्वकर्मा के वैदिक मंत्रों का जाप करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...