HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI ने पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इस ऑलराउंडर को टीम में दी जगह, दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए इनको चुना

BCCI ने पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इस ऑलराउंडर को टीम में दी जगह, दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए इनको चुना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रविवार को भारत ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है। जिसमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रविवार को भारत ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है। जिसमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाना है।

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो
बीसीसीआई (BCCI)  ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने वाशिंगटन को किस कारण टीम में शामिल किया है क्योंकि टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर पहले से ही शामिल हैं। भारत अब पुणे और मुंबई के लिए 16 सदस्यीय टीम के साथ रवाना होगी। मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने भारत को बंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया था। कीवी टीम की यह 36 साल में भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर पहली टेस्ट जीत थी।
वाशिंगटन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी सत्र का शानदार तरीके से आगाज किया था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। इसके अलावा वाशिंगटन ने दो विकेट भी लिए थे। वाशिंगटन ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2021 में अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...