HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हम लोग इस एग्जिट पोल से सहमत नहीं हैं, कर्नाटक में हमें 15-20 सीट मिलेंगी: सीएम सिद्धारमैया

हम लोग इस एग्जिट पोल से सहमत नहीं हैं, कर्नाटक में हमें 15-20 सीट मिलेंगी: सीएम सिद्धारमैया

लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि चार जून को इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। इन सबके बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान आया है।

पढ़ें :- बीजेपी खुद एक आतंकवादी पार्टी, लिंचिंग व आदिवासियों का बलात्कार करने वालों का समर्थन करते हैं पीएम मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि, हम लोग इस एग्जिट पोल से सहमत नहीं हैं। एग्जिट पोल मीडिया क्रिएशन है। कर्नाटक में हमें 15-20 सीट मिलेंगे और INDIA गठबंधन को 295 सीट मिलेंगे। दरअसल, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एग्जिट पोल आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बड़ी बैठक की थी। इस बैठक के बाद उनकी तरफ से दावा किया गया कि, इंडिया गठबंधन चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...