HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेल की भावनाओं से हम नव सृजन करें, तभी बेहतर स्वास्थ्य भी मुफ्त मे मिलेगाः दीपक सिंह

खेल की भावनाओं से हम नव सृजन करें, तभी बेहतर स्वास्थ्य भी मुफ्त मे मिलेगाः दीपक सिंह

भारतीय क्रिकेट को बढावा देने के लिए संघ तैयार है। अमेठी जिला क्रिकेट एसोसिएशन को हर संभव मदद करेगे उक्त बाते उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट विकास समिति अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने रविवार को कही। प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महराज क्रिकेट प्रतियोगिता अमेठी के उद्घाटन समारोह में कहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। भारतीय क्रिकेट को बढावा देने के लिए संघ तैयार है। अमेठी जिला क्रिकेट एसोसिएशन को हर संभव मदद करेगे उक्त बाते उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट विकास समिति अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने रविवार को कही। प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महराज क्रिकेट प्रतियोगिता अमेठी के उद्घाटन समारोह में कहीं।

पढ़ें :- UP News : योगी कैबिनेट विस्तार की तैयारी! मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ की मजबूती के लिए हर संभव मदद के तैयार है। हमारी शुभ कामना प्रतियोगिता के लिए है। क्रिकेट खेल से युवाओ को बेहतर भविष्य का सपना साकार होगा। इस अवसर विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एल सी दीपक सिंह ने कहा कि खेल की भावनाओं से हम नव सृजन करे। तभा बेहतर स्वास्थ्य भी मुफ्त मे मिलेगा। वशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी ने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन का बेहतर प्रयास है। खेल से सहयोग की भावनाओ का जन्म होता है। युवाओ के लिए ऐसोसिएशन ने नेक काम किए।

इस अवसर कार्यक्रम मे लीगल सेल के चेयरमैन इन्दु प्रकाश मिश्र, राष्ट्रीय खिलाडी रूचि सिंह ,जिला क्रीडाधिकारी मोहम्मद शमीम आदि ने कार्यक्रम को सराहना किया। ऐसोसिएशन के निदेशक प्रांजल तिवारी, सचिव राजेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, गणेश मौर्य, मुख्य फिजिओ डा अलोक श्रीवास्तव के प्रयास से बेहतर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री फहीम ने किया। मैच अमेठी बनाम रायबरेली की टीम 20 ओवर की खेली गयी। रायबरेली ने 159 रन बनाए, जबकि अमेठी टीम 118 पर सिमट गयी। वहीं, दूसरी प्रतियोगिता बाराणसी बनाम लखनऊ के बीच रोमांचक खेल हुआ। वाराणसी की टीम 131 रन बनाए। तो लखनऊ टीम 49 रन पर खेलती नजर आयी।

 

 

पढ़ें :- सार्वजनिक स्थानों पर बने पिंक टॉयलेट्स पर अब नहीं लटका मिलेगा ताला, महिला कर्मचारी भी रहेगी मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...