Biden's Reaction to Israel's Rafah Operation: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इजरायल (Israel) के गाजा में जारी अभियान के बीच बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में इजरायल के राफा में ऑपरेशन साथ न देने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने राफा में बड़े ऑपरेशन का आदेश दिया तो वह इजरायल को अमेरिकी हथियारों की खेप रोक देंगे।
Biden’s Reaction to Israel’s Rafah Operation: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इजरायल (Israel) के गाजा में जारी अभियान के बीच बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में इजरायल के राफा में ऑपरेशन साथ न देने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने राफा में बड़े ऑपरेशन का आदेश दिया तो वह इजरायल को अमेरिकी हथियारों की खेप रोक देंगे।
सीएनएन को दिए एक विशेष इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा, ‘मैंने बीबी (नेतन्याहू) और वार कैबिनेट को साफ कर दिया है कि अगर वे इन आबादी वाले केंद्रों में जाते हैं तो उन्हें हमारा समर्थन नहीं मिलेगा।’ बाइडन ने कहा, ‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे अंदर जाते हैं- वे अभी तक राफा में नहीं गए हैं- तो मैं उन हथियारों की आपूर्ति नहीं कर रहा हूं जिनका उपयोग ऐतिहासिक रूप से शहरों से निपटने के लिए किया गया है।’ राफा में संभावित इजरायली सैन्य अभियान (Israeli Military Operation) को लेकर इसे अमेरिका की अब तक की सबसे सख्त टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है।
इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) ने अमेरिकी कमेटी को राफा पर चिंताओं के कारण इजरायल को पेलोड युद्ध सामग्री की एक खेप रोकने की जानकारी दी। बाइडन प्रशासन कह चुका है कि राफा में कोई सैन्य अभियान नागरिकों के लिए बड़ा नुकसान होगा, जहां 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी मौजूद हैं। बाइडन ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में आईडीएफ (IDF) का राफा में ऑपरेशन सीमित था और यह राफा सीमा तक ही था। हालांकि, उन्होंने माना कि इससे मिस्र के साथ समस्या हो रही है।