1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Alert News: गर्मी से मिलेगी राहत, इन जगहों पर होगी बारिश, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Weather Alert News: गर्मी से मिलेगी राहत, इन जगहों पर होगी बारिश, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

शुक्रवार को देश के उत्तरी पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान करीब 36-39 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा और गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Alert News: देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत के लिए लोग अभी से ही मौसम की तरफ देखने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले हफ्ते का मौसम पूर्वानमुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, इस हफ्ते कई जगहों पर गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। अनुमान के अनुसार, पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

शुक्रवार को देश के उत्तरी पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान करीब 36-39 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा और गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है।

इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत के कुछ इलाकों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और विदर्भ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के तटीय इलाकों, कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत के ऊपर चक्रवाती हवाओं के चलने और बंगाल की खाड़ी में नमी के चलते अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी रहेगी।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...