1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Mushrooms: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं घट रहा वजन तो मशरुम खाकर इस तरह कम करें मोटापा

Benefits of Mushrooms: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं घट रहा वजन तो मशरुम खाकर इस तरह कम करें मोटापा

मशरुम में कैलोरी की मात्रा कम होती है। मशरुम में विटामिन बी, विटामिन डी, प्रोटीन,फाइबर, कैल्शियम, पौटैशियम, जिंक और सेलेनियम और एंटी ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मोटापा और बढ़ता वजन आज के समय की बेहद आम समस्या है। जिम के चक्कर लगाने से लेकर डायट को फॉलों करने तक। अपनी पसंदीदा चीजों को भी छोड़ देते है सिर्फ इसलिए ताकि वजन कम हो जाए। लेकिन वजन जस का तस रहता है।

पढ़ें :- Summer Health Tips For Students : गर्मियों में छात्र स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान ,ऊर्जा से भरे रहें

वजन को कम करने के लिए मशरुम (Mushrooms) का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। मशरुम में कैलोरी की मात्रा कम होती है। मशरुम (Mushrooms)  में विटामिन बी, विटामिन डी, प्रोटीन,फाइबर, कैल्शियम, पौटैशियम, जिंक और सेलेनियम और एंटी ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है।

 Mushrooms

मशरुम (Mushrooms)  को ब्राउन राइस में शामिल कर सकते है। साथ ही आप इसे किसी दूसरे डिश के साथ भी आप इसे किसी दूसरे डिश के साथ भी बेक कर के जोड़ सकते है।

मशरुम (Mushrooms)  का सूप पीने से भी वजन कम हो सकता है। इसमें प्याज और अदरक और लहसुन के साथ भी मिलाकर सेवन कर सकते है। वजन कम करने के लिए आप मशरुम को सलाद की तरह सेवन भी कर सकते है।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

 Mushrooms

साथ ही आप तेज आंच में हल्का सा पका कर इसका सलाद या फिर इसकी सब्जी बनाकर खा सकते है। अगर आप वजन कम करने के लिए मशरुम को खा रहे है तो इसे सुबह के ब्रेकफास्ट में खाएं। इससे आपको मशरुम (Mushrooms)  का अधिक फायदा मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...