1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. विधायक उषा ठाकुर ने ये क्या कह दिया…..वो अगले जन्म में कुत्ते बिल्ली बनने वाले है

विधायक उषा ठाकुर ने ये क्या कह दिया…..वो अगले जन्म में कुत्ते बिल्ली बनने वाले है

मध्यप्रदेश के महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन जो वीडियो उनका वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने वोट को लेकर तंज कसा है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी विरोधी दल कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन जो वीडियो उनका वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने वोट को लेकर तंज कसा है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

उषा ने कहा है कि जिन लोगों ने लोगों ने रुपये, साड़ी, दारू देकर वोट बेचे हैं, वो अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ते और बिल्ली बनने वाले हैं। क्योंकि इन्होंने लोकतंत्र को बेचा है। विधायक ठाकुर ने कहा- भाजपा सरकार लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से खातों में हजारों रुपये भेज रही है। ऐसे में 1500 या 5000 रुपये में वोट बेचना शर्मनाक है। लोकतंत्र की रक्षा करना जरूरी है।

यह बयान उन्होंने महू तहसील के ग्राम हासलपुर में आयोजित भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान दिया था। उषा ठाकुर यहां पाीचपाला तालाब के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची थीं। इस कार्य के लिए विधायक उषा ठाकुर द्वारा 1 करोड़ 22 लाख रुपये स्वीकृत कराए गए हैं। इससे तालाब की पाल का कार्य किया जाएगा। 1970 के बाद से अब तक तालाब में ना तो मरम्मत का कार्य किया गया ना ही कोई अन्य कार्य किया गया। स्वीकृत राशि के बाद कार्य के लिए विधायक उषा ठाकुर ने भूमिपूजन किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...