1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp Call Record: रिकॉर्ड हो सकती है वॉट्सऐप कॉल, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात

WhatsApp Call Record: रिकॉर्ड हो सकती है वॉट्सऐप कॉल, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात

WhatsApp Call Record: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड हो सकती है। हालांकि, यह एक अनऑफिशियल से वॉट्सऐप पर कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप  पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका...

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Call Record: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड हो सकती है। हालांकि, यह एक अनऑफिशियल से वॉट्सऐप पर कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप  पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका…

पढ़ें :- Oppo A6V और Oppo A6i+ इस दिन होंगे लॉन्च, चेक करें- स्पेक्स और कलर ऑप्शन

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें। Cube ACR डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल होने के बाद बैकग्राउंड में चलने लगेगा।

स्टेप 3- अब वॉट्सऐप पर जाएं और किसी को भी Voice कॉल करें।

पढ़ें :- India Internet Users 2025 : भारत के गांवों में शहरों से ज्यादा बढ़ा शॉर्ट्स का क्रेज, इंटरनेट यूजर्स की संख्या 95 करोड़ पार

स्टेप 4- वॉट्सऐप कॉल को स्टार्ट होते ही Cube ACR भी चालू हो जाएगा। इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाएगी।

स्टेप 5- कॉल रिकॉर्डिंग को दोबारा सुनना हैं तो File Manager पर जाना होगा। अगर वहां रिकॉर्डिंग नहीं मिलती है तो आप Cube ACR ऐप में भीरिकॉर्डिंग देख सकते हैं।

iPhone के यूजर्स ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड

स्टेप 1- सबसे पहले फोन को केबल के ज़रिए Mac से कनेक्ट करें, और फिर ‘Trust this computer’ पर जाएं।

स्टेप 2- अब मैक पर CMD+Spacebar प्रेस करें, और  ‘Spotlight’ इंस्टॉल करें।

पढ़ें :- Samsung Galaxy F70 सीरीज अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट लाइव

स्टेप 3- फिर ‘QuickTime Player’ सर्च करें और इंस्टॉल करें।

स्टेप 4- अब File पर जाएं और ‘New Audio Recording’ पर टैप करें।

स्टेप 5-अब ऑप्शन के लिए आपको iPhone सेलेक्ट करें और रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।

स्टेप 6-अब वॉट्सऐप कॉल शुरू करें और इस तरह नॉर्मल कॉल और वॉट्सऐप कॉल दोनों ही QuickTime में सेव हो जाएगी।

स्टेप 7- कॉल पूरी होने पर Quicktime पर स्टॉप रिकॉर्डिंग करें और फाइल को सेव करें।

पढ़ें :- Virat Kohli Instagram : किंग कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट फिर चालू, अचानक गायब होने से मच गया था हड़कंप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...