HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp Call Record: रिकॉर्ड हो सकती है वॉट्सऐप कॉल, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात

WhatsApp Call Record: रिकॉर्ड हो सकती है वॉट्सऐप कॉल, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात

WhatsApp Call Record: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड हो सकती है। हालांकि, यह एक अनऑफिशियल से वॉट्सऐप पर कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप  पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका...

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Call Record: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड हो सकती है। हालांकि, यह एक अनऑफिशियल से वॉट्सऐप पर कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप  पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका…

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें। Cube ACR डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल होने के बाद बैकग्राउंड में चलने लगेगा।

स्टेप 3- अब वॉट्सऐप पर जाएं और किसी को भी Voice कॉल करें।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

स्टेप 4- वॉट्सऐप कॉल को स्टार्ट होते ही Cube ACR भी चालू हो जाएगा। इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाएगी।

स्टेप 5- कॉल रिकॉर्डिंग को दोबारा सुनना हैं तो File Manager पर जाना होगा। अगर वहां रिकॉर्डिंग नहीं मिलती है तो आप Cube ACR ऐप में भीरिकॉर्डिंग देख सकते हैं।

iPhone के यूजर्स ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड

स्टेप 1- सबसे पहले फोन को केबल के ज़रिए Mac से कनेक्ट करें, और फिर ‘Trust this computer’ पर जाएं।

स्टेप 2- अब मैक पर CMD+Spacebar प्रेस करें, और  ‘Spotlight’ इंस्टॉल करें।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

स्टेप 3- फिर ‘QuickTime Player’ सर्च करें और इंस्टॉल करें।

स्टेप 4- अब File पर जाएं और ‘New Audio Recording’ पर टैप करें।

स्टेप 5-अब ऑप्शन के लिए आपको iPhone सेलेक्ट करें और रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।

स्टेप 6-अब वॉट्सऐप कॉल शुरू करें और इस तरह नॉर्मल कॉल और वॉट्सऐप कॉल दोनों ही QuickTime में सेव हो जाएगी।

स्टेप 7- कॉल पूरी होने पर Quicktime पर स्टॉप रिकॉर्डिंग करें और फाइल को सेव करें।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...