1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp chat lock feature: वाट्स ऐप जल्द ही लाने वाला है चैट लॉक करने वाला फीचर

Whatsapp chat lock feature: वाट्स ऐप जल्द ही लाने वाला है चैट लॉक करने वाला फीचर

अक्सर लोगों को दूसरों के मोबाइल में ताका झांकी करने की आदत होती है। किसी का भी मोबाइल उठा लिया और जासूसी करने लगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Whatsapp chat lock feature: अक्सर लोगों को दूसरों के मोबाइल में ताका झांकी करने की आदत होती है। किसी का भी मोबाइल उठा लिया और जासूसी करने लगे। ऐसे लोगों से आपको बचाने के लिए व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिससे  आप अपनी चैट को लॉक कर सकेंगे। जल्द ही वाट्स ऐप यह फीचर लाने वाला है।

पढ़ें :- ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

यूजर अपनी चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और पिन कोड दोनो का प्रयोग कर सकते है। इतना ही नहीं जिस चैट को आप लॉक करेंगे उस चैट पर आने वाली फोटो व वीडियो ऑटोमेटिकली फोटो गैलरी में सेव नहीं होगी।

पर्सनल चैट को लॉक कर सकेगें
फिलहाल वाट्स एप यह फीचर कब लांच करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस फीचर के आने का खासकर युवाओं को बेसब्री से इंतजार होगा। क्योंकि इस फीचर से वो अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की पर्सनल चैट को लॉक कर सकेगें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...