WhatsApp HD Quality Videos : व्हाट्सएप अपने कई तरह के फीचर्स के लिए दुनिया में जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने एचडी क्वालिटी तस्वीर भेजने का फीचर जारी किया है, जिसके जरिए यूजर्स एक दूसरे को एचडी क्वालिटी (HD Quality) में फोटो को शेयर कर सकते हैं। वहीं, अब यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म का मजा दुगना करने के लिए एक नई सुविधा आ गई है।
WhatsApp HD Quality Videos : व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने कई तरह के फीचर्स के लिए दुनिया में जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने एचडी क्वालिटी तस्वीर (HD Quality Photos) भेजने का फीचर जारी किया है, जिसके जरिए यूजर्स एक दूसरे को एचडी क्वालिटी (HD Quality) में फोटो को शेयर कर सकते हैं। वहीं, अब यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म का मजा दुगना करने के लिए एक नई सुविधा आ गई है। आप एचडी क्वालिटी (HD Quality) में तस्वीर भेजने के साथ वीडियो को भी एचडी क्वालिटी (HD Quality) में भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एचडी क्वालिटी में वीडियो (HD Quality Videos) भेजी जा सकती है?
एचडी क्वालिटी के साथ भेज सकेंगे वीडियो
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर वीडियो शेयर करने का ऑप्शन काफी पहले से उपलब्ध है, लेकिन अब इसमें अपडेट देते हुए क्वालिटी में बदलाव किया गया है। इससे पहले यूजर्स वीडियो SD (480p) रिज़ॉल्यूशन के साथ वीडियो शेयर करते थे, लेकिन अब एचडी क्वालिटी (HD Quality) के साथ वीडियो शेयर कर सकते हैं।
बस करना होगा ये काम?
सबसे पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) को ओपन करें।
इसके बाद उस चैट को ओपन करें जिसे वीडियो भेजना चाहते हैं।
चैट में आपको वीडियो सेंड का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
यहां पर आपको वीडियो को अलग-अलग क्वालिटी में सेंड करने की सुविधा मिलेगी।
इनमें एक ऑप्शन एचडी क्वालिटी (HD Quality) में वीडियो को सेंड करने का होगा।
आप इस ऑप्शन को चुनकर वीडियो को एचडी क्वालिटी (HD Quality) में भेज सकते हैं।
किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
व्हाट्सएप पर वीडियो को एचडी क्वालिटी (HD Quality) में भेजने की सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स को वीडियो को भेजने से पहले एचडी क्वालिटी (HD Quality) का ऑप्शन चुनना होगा।