1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा

जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा

माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती, अभिनय और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं। भले ही वह आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती, अभिनय और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं। भले ही वह आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अपने शरीर को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। माधुरी दीक्षित को अपने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अनुचित सौंदर्य मानकों का सामना करना पड़ा था। फिल्म ‘तेजाब’ से पहले उन्हें पतली होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


उन्होंने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, “मेरे समय में… उन्हें लगता था कि मैं बहुत पतली हूं। ‘क्या यह हीरोइन है? इसे थोड़ा मोटा कर दो,’ वे कहते थे। लेकिन, मुझे लगता है कि आज ऐसा नहीं हो रहा है।”


हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कभी किसी ने उनके सामने आकर उनकी आलोचना नहीं की। उन्होंने आगे कहा था, “मेरे सामने कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा। ज़्यादा से ज़्यादा वे कहते, ‘तुम बहुत पतली हो’, फिर ‘तजब’ आता। उसके बाद यह मायने नहीं रखता कि मैं पतली हूं या मोटी।”

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...