उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सोमवार को युवतीने प्रेमी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि युवक चार साल तक शादी का झांसा दे रहा है।
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सोमवार को युवती ने प्रेमी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि युवक चार साल तक शादी का झांसा दे रहा है। जब प्रेमी युवक ने व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजा तो युवती का पारा आई हो गया और वह युवक के घर जा पहुंची।
प्रेमी के दरवाजे पर धरना देने लगगी। हंगामा होता देख वहां लोगो की भीड़ लग गई। मीडिया रिपोर्ठ्स के अनुसार प्रेमिका ने रोते हुए कहा कि प्रेमी ने दिल्ली और गांव में रहते हुए उसे चार साल तक बहलाया और दूसरी जगह शादी रचा रहा है।
प्रेमी युवक मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जब प्रेमिका दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। युवक की मौसी दातागंज में रहती है। जहां उसकी प्रेमिका से पहली मुलाकात हुई थी। प्रेमिका ने यहां तक कह दिया कि अगर शादी नहीं हुई तो इसी दरवाजे पर जहर खाकर जान दे देगी।
इतने में मां और उसकी मामी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवती ने एक न सुनी। इस दौरान जब युवक घर पहुंचा तो युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। मामले में मूसाझाग थानाध्यक्ष मानबहादुर का कहना है कि यदि युवती के परिवार की ओर से तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्ऱवाई की जाएगी।