1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तीसरे वनडे में बजा ‘राम सिया राम…’ सॉन्ग, तो केएल राहुल ने केशव महाराज से कही दिल छूने वाली बात, वीडियो वायरल

तीसरे वनडे में बजा ‘राम सिया राम…’ सॉन्ग, तो केएल राहुल ने केशव महाराज से कही दिल छूने वाली बात, वीडियो वायरल

India vs South Africa, 3rd ODI: पार्ल के बोलैंड पार्क में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने 78 रनों से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच के दौरान कई मौके यादगार रहे। हालांकि, जब साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) बल्लेबाजी करने के लिए आए तो केएल राहुल (KL Rahul) और उनके बीच हुई बातचीत कैमरा में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs South Africa, 3rd ODI: पार्ल के बोलैंड पार्क में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने 78 रनों से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच के दौरान कई मौके यादगार रहे। हालांकि, जब साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) बल्लेबाजी करने के लिए आए तो केएल राहुल (KL Rahul) और उनके बीच हुई बातचीत कैमरा में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

दरअसल,  तीसरे वनडे में जब साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (Keshav Maharaj) बल्लेबाजी करने के लिए क्रिज पर आए तो स्टेडियम में राम सिया राम सॉन्ग बजने लगा। ऐसे में विकेटकीपिंग कर रहे भारतीय कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) ने केशव महाराज से कहा कि ‘केशव भाई, आप जब भी आते हो यह यही गाना चलाते हैं।’ राहुल की यह बात सुनकर केशव के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- दो खिलाड़ियों पर अटका टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; दुविधा में पड़े भारत के चयनकर्ता

बता दें कि साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज (Keshav Maharaj) भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। वह हिंदू धर्म को काफी ज्यादा मानते हैं और हनुमान जी के भक्त हैं। केशव के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...