1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. मोहम्मद शमी की टीम में कब होगी वापसी? बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल?

मोहम्मद शमी की टीम में कब होगी वापसी? बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर बीते काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस भी उन्हें ग्राउंड पर देखने के लिए बेकरार हैं। संभावना जताई जा रही थी कि वो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर बीते काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस भी उन्हें ग्राउंड पर देखने के लिए बेकरार हैं। संभावना जताई जा रही थी कि वो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा।

पढ़ें :- Makar Sankranti Correct Date: कुछ लोग आज तो कई जगहों पर कल मनाया जाएगा मकर संक्रांति, जानें- सही तिथि 14 या 15 जनवरी

हलाांकि, अब खबर है कि, शमी का बांग्लादेश की सीरीज से पत्ता लगभग कट गया है। उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक अहम अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भारतीय टीम में लौट सकते हैं। बता दें कि टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी हुई थी।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। दोनों टीम पांच टेस्ट मैचों में भिड़ेंगी। जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है। हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है। मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है। यह अब एक अनुभवी भारतीय टीम है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी फिट हैं।” बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, “शमी के बारे में आपका सवाल सही है। शमी वहां होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है।”

 

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...