1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, पूछा-भाजपाइयों के अवैध घर-मकानों, दुकानों पर बुलडोज़र कब चलेगा?

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, पूछा-भाजपाइयों के अवैध घर-मकानों, दुकानों पर बुलडोज़र कब चलेगा?

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ग़रीबों के छप्परों को गिराकर वो कहते हैं हमने लोगों को घर दिए। जनता पूछ रही है लखनऊ, बनारस और गोरखपुर में भाजपाइयों के अवैध घर-मकानों, दुकानों पर बुलडोज़र कब चलेगा?

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है। बुलडोजर की कार्रवाई पर अक्सर सवाल भी उठते रहते हैं। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधते हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपाइयों के अवैध घर-मकानों, दुकानों पर बुलडोज़र कब चलेगा?

पढ़ें :- भाजपा के लोग न केवल संविधान, बल्कि वैक्सीन लगवाकर हमारी आपकी जान पर आफत बन गए हैं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ग़रीबों के छप्परों को गिराकर वो कहते हैं हमने लोगों को घर दिए। जनता पूछ रही है लखनऊ, बनारस और गोरखपुर में भाजपाइयों के अवैध घर-मकानों, दुकानों पर बुलडोज़र कब चलेगा?

बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है जब अखिलेश यादव ने बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हों। इससे पहले भी वो कई मामलों में सरकार पर निशाना साध चुके हैं। कानपुर समेत अन्य जगहों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कार्रवाई की मांग की थी।

पढ़ें :- देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है उसे कौन सी वैक्सीन लगी है: अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...