HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? रेलवे कर्मी की मौत पर राहुल गांंधी ने सरकार को घेरा

आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? रेलवे कर्मी की मौत पर राहुल गांंधी ने सरकार को घेरा

बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन की कपलिंग की जा रही थी। इस दौरान रेल कर्मी इंजन एवं बोगी आ गया और उसकी मौके पर ही पिसकर मौत हो गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसे में एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन की कपलिंग की जा रही थी। इस घटना पर राहुल गांंधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को रेलवे की लापरवाही बताया है।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

राहुल गांंधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को safe करने में लगे हुए हैं। ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।

बता दें कि, बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन की कपलिंग की जा रही थी। इस दौरान रेल कर्मी इंजन एवं बोगी आ गया और उसकी मौके पर ही पिसकर मौत हो गई है।

घटना के बाद बरौनी जंक्शन पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हैरानी की बात ये है कि इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक रेल कर्मी का शव इंजन और बोगी के बीच फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद शख्स के शव को निकाला गया। घटना उस वक्त हुई जब लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन पर पहुंची थी।

ट्रेन और इंजन की कपलिंग करवा रहे रेल कर्मी सौरभ कुमार बोगी और इंजन के बीच दब गए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद लोको पायलट ट्रेन छोड़कर फरार हो गया।

पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...