HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो…’ रन आउट पर रोहित शर्मा ने शुबमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात

‘जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो…’ रन आउट पर रोहित शर्मा ने शुबमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs AFG 1st T20I Highlights : अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में शिवम दूबे (Shivam Dube) ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट निकाला, फिर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन की पारी खेलकर टीम को जिताया। लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का रन आउट काफी सुर्खियों में रहा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG 1st T20I Highlights : अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में शिवम दूबे (Shivam Dube) ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट निकाला, फिर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन की पारी खेलकर टीम को जिताया। लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का रन आउट काफी सुर्खियों में रहा।

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में

दरअसल, दूसरी पारी में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शून्य के स्कोर पर रन आउट (Run out) हो गए। शुबमन गिल (Shubman Gill) और उनके बीच रन लेने को लेकर असमसंज के चलते वह आउट हो गए। जिसके बाद रोहित ने पिच पर ही गिल की क्लास लगा दी। वह पवेलियन लौटे समय काफी गुस्से में दिखे। वहीं, मैच खत्म होने के बाद रन आउट को लेकर जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं ये सब चीजें खेल के दौरान होती हैं। जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो आप फ्रस्टेट हो जाते हैं क्योंकि आप अपनी टीम के लिए रन बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर जाते हैं।’

पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता

रोहित ने आगे कहा, ‘मैं चाहता था कि शुबमन खेलते रहें। उन्होंने अच्छी पारी खेली लेकिन आउट हो गए। इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक निकला।जिस तरह से शिवम दुबे ने बैटिंग की, जितेश ने खेला। तिलक और रिंकू ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘अगले टी20 में हम कुछ और चीजें ट्राय करना चाहेंगे। मैं चाहूंगा कि हमारे गेंदबाज कुछ और चीज़ें ट्राय करें। जैसा कि वाशिंगटन ने आज के मैच में 19वां ओवर फेंका था। इसी तरह से हम कुछ अलग चीज़ें करना चाहेंगे।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...