HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मार्केट में हो या घर से बाहर कहीं भी नहीं लगेगी एकदम गर्मी साथ रखे ये पॉकेट फैन

मार्केट में हो या घर से बाहर कहीं भी नहीं लगेगी एकदम गर्मी साथ रखे ये पॉकेट फैन

चिलचिलाती धूप और गर्मी में पूरा दिन घर में या कमरे में कैद होकर रहना मुश्किल होता है। आप चाहे या ना चाहे आपको घर में बाहर किसी न किसी वजह से निकलना ही होगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चिलचिलाती धूप और गर्मी में पूरा दिन घर में या कमरे में कैद होकर रहना मुश्किल होता है। आप चाहे या ना चाहे आपको घर में बाहर किसी न किसी वजह से निकलना ही होगा।

पढ़ें :- मीडियाटेक ने लॉन्च किया पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट; नई न्यूरोपाइलेट टेक्नोलॉजी के साथ हुई एंट्री

घर से बाहर निकलना मतलब धूप में निकलना मतलब तेज धूप गर्मी और पसीना …ऐसे में क्या आपको नहीं लगता कुछ ऐसा होना चाहिए कि एसी या कुलर अपने साथ लेकर चले। जहां भी जाएं जब भी गर्मी लगे अपना कुलर निकाले और ठंडी ठंडी हवा खा लें।

वो भी ऐसा कुलर जो आपकी जेब या पर्स में बहुत ही आसानी से फीट हो जाए। ऐसा हो सकता है जी हां हम एक ऐसे पंखे के बारे में बात कर रहे हैं। जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने पर्स या जेब में रख सकती हैं। जैसै ही गर्मी लगे निकाले चालू करें हवा खाएं ..और वापस पर्स या जेब में रख लें।

हम बात कर रहे है मिनी पोर्टेबल पॉकेट फैन के बारे में। ये आपको हमेशा ठंडा रखेगा। इस पोर्टेबल फैन में दो स्पीड मिलती हैं। एक लाइट और दूसरी स्ट्रॉन्ग।

मतलब जब आपको अधिक गर्मी लगे तो स्ट्रांग और कम लगे तो लाइट। आप अपने हिसाब से स्पीड को हैंडल कर सकते हैं। इसमें कॉपर मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो सॉफ्ट ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें :- Apple Let Loose Event: आज एपल के खास इवेंट में लॉन्च होंगे ये डिवाइस; जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन

यह 270 डिग्री तक फोल्ड हो सकता है और नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलत है। इसको आप सोलर चार्जर, पावर बैंक, कार चार्जर, सॉकेट या लैपटॉप से चार्ज कर सकते हैं। इस पोर्टेबल फैन की कीमत 5,999 रुपये है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते है तो आपको काफी सस्ता मिल जाएगा।

भारतीय बाजार में आपको कई तरह के मिलते हैं जिन्हें आप गर्मियों में इस्तेमाल कर कर सकते हैं। फिलहाल अभी ये कम दाम में खरीदने को मिल रहे है लेकिन बाद इनके कीमतों में इजाफा हो सकता है। इससे पहले आप इन गर्मी वाले डिवाइसेज को परचेज कर सकते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...