HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Hair Care : मेंहदी लगाना भूल जाओगे, नेचुरली बालों को काला करने के साथ उनको झड़ने से भी रोकने में मदद करेगा

Hair Care : मेंहदी लगाना भूल जाओगे, नेचुरली बालों को काला करने के साथ उनको झड़ने से भी रोकने में मदद करेगा

Hair Care : आज के समय में बालों का सफेद (Hair White)   होना और झड़ना एक आम समस्या है। कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग गए हैं, जो बेहद परेशान कर सकते हैं। ऐसे में बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनको लगाने के बाद बाल कुछ समय बाद ही बाल सफेद (Hair White)  होने लग जाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Hair Care : आज के समय में बालों का सफेद (Hair White)   होना और झड़ना एक आम समस्या है। कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग गए हैं, जो बेहद परेशान कर सकते हैं। ऐसे में बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनको लगाने के बाद बाल कुछ समय बाद ही बाल सफेद (Hair White)  होने लग जाते हैं। इसलिए आपको चाहिए ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को जड़ से नेचुरली काला (Naturally Black) करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं ऐसा जबरदस्त घरेलू उपाय जिसके बाद आप मेंहदी लगाना भूल जाओगे।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

इस तेल को बनाने के लिए चाहिए-

आंवला

करी पत्ती

सरसों का तेल नारियल तेल

पढ़ें :- बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स

कैसे बनाएं तेल?

2 आंवलों को काट लें और उसमें थोड़ी सी करी पत्तियों को डालकर मिक्सर में डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें सरसों का तेल या फिर नारियल तेल को मिला लें। अब इस तेल को आप धूप में 2-3 दिन के लिए रख सकते हैं। वहीं आप इस तेल को लोहे की कढ़ाई में डालकर 5-6 मिनट तक धीमीं आंच पर पका लें। रात भर के लिए इस तेल को कढ़ाही में रखा रहने दें। ठंडा होने के लिए इस तेल को छानकर निकाल लें और किसी बोतल में भरकर रख लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस तेल को बालों और स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। आप लगाते समय तेल को हल्का सा गुनगुना कर सकते हैं और फिर बालों पर लगाए। आप चाहें तो इस तेल को रात भर के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दें और दूसरे दिन धोलें। या फिर 3-4 घंटे लगाने के बाद भी आप बालों को धो सकते हैं। ये तेल बालों की ड्राइनेस को दूर करने में भी मदद करेगा और बालों को काला करने के साथ उनको झड़ने से भी रोकने में मदद करेगा।

पढ़ें :- Hair care routine: रुखे, बेजान और उलझे बालों से हैं परेशान तो फॉलो करें ये घरेलू उपचार, सॉफ्ट और शाईनी होंगे बाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...