बिगबॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का खिताब जीत चुके हैं। इस जीत पर दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि शुरुआत में एल्विश के साथ अब्दू रोजिक नजर आए थे लेकिन शो से जाने के बाद एल्विश की जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनाई गई। दोनों की जोड़ी ने कमाल की कुकिंग कर इस मुकाम को हासिल किया। वहीं आज हम आपको बताएँगे की इनदोनों में किसकी नेटवर्थ ज्यादा है।
बिगबॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का खिताब जीत चुके हैं। इस जीत पर दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि शुरुआत में एल्विश के साथ अब्दू रोजिक नजर आए थे लेकिन शो से जाने के बाद एल्विश की जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनाई गई। दोनों की जोड़ी ने कमाल की कुकिंग कर इस मुकाम को हासिल किया। वहीं आज हम आपको बताएँगे की इनदोनों में किसकी नेटवर्थ ज्यादा है।
एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी?
एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत एक यूट्यूबर के तौर किया । इसके बाद बिगबॉस मे एंटर किए जहां वो विनर गए । इस शो में जाने के बाद एल्विश की पोपुलेरिटी और बढ़ गयी एल्विश ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से पहले ‘रोडीज 20’ में टीम लीडर के रूप में नजर आए थे और वहां भी वो जीत गए थे। वहीं रिपोर्ट के अनुसार एल्विश की नेटवर्थ 50 करोड़ है। हालांकि एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा था कि मुझे तो पता भी नहीं कि ये कितनी रकम होती है, पता नहीं लोग कहां से ये सब लेकर आ जाते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
महंगी गाड़ियों के मालिक एल्विश
रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ओर्शे 718 बॉक्स्टर और मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन की रकम देखी जाए तो ये 4 करोड़ की गाड़ी है। एल्विश अपनी कमाई रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से करते हैं।
पढ़ें :- हैप्पी बर्थडे जिमी शेरगिल, आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है अभिनेता
View this post on Instagram
करण कुंद्रा की नेटवर्थ
वहीं दूसरी ओर टीवी के जाने-माने एक्टर करण कुंद्रा की एक रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ है। मुंबई में उनका आलीशान घर भी है और दुबई में भी उनका एक घर है। वहीं एक्टर ‘बिग बॉस 15’ में भी नजर आए थे। एक्टर भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास मिनी कूपर S कन्वर्टिबल, रेंज रोवर स्पोर्ट SVR, फोर्ड एंडेवर और स्कोडा ऑक्टेविया जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसकी कीमत करोड़ों है। बता दें टीवी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से एक्टर की ये कमाई होती है। तो आंकड़ों के हिसाब से करण कुंद्रा एल्विश से ज्यादा अमीर हैं।
पढ़ें :- फिल्म धुरंधर ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, सेंशर बोर्ड ने किया पास, मिला A सर्टिफिकेट
View this post on Instagram
एक्टर इन शोज में आ चुके नजर
एक्टर टीवी के काफी पॉपुलर चेहरे हैं। वो ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘दिल ही तो है’, ‘रोडीज’, ‘ये कहां आ गए हम’, ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘लव स्कूल’ और ‘डांस दीवाने’ जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं।