1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातर कह रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रूकवा दिया। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातर मोदी सरकार को घेरने में जुटी हुई हैं।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- रैलियों के माध्यम से बिहार की जनता का 20 हजार करोड़ लुटाने वाले ईमानदार बनने का नाटक रच रहे

वहीं, अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा कि, मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए: आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!

बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों और आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया था। इसके साथ ही 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। वहीं, इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी गयी थी। इस टकराव के दौरान भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर लक्ष्यों पर सटीक हमले करके पाकिस्तानी सेना को बढ़िया सबक सिखाया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की सटीक कार्रवाई और लक्ष्यों की प्राप्ति की थी। हालांकि, इसके बाद सीजफायर हो गया था।

 

पढ़ें :- 'योग को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान मिले, ये हमारा प्रयास...' PM मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ा बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...