1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है और कैसे मनाते हैं? बेस्ट फ्रेंड को दे सकते हैं आप ये हेल्थ गिफ्ट्स

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है और कैसे मनाते हैं? बेस्ट फ्रेंड को दे सकते हैं आप ये हेल्थ गिफ्ट्स

फ्रेंडशिप डे जो की अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। ये दिन उन दोस्तों के लिए होता है जो हमारे  जीवन में खुशियाँ और सपोर्ट लाते हैं। वैसे भी ये तो बिलकुल सच है जो बात आप अपने माँ बाप की तो बात छोड़ दीजिये यहाँ तक की भाई बहन से भी नहीं शेयर कर पाते हैं वो दोस्त से शेयर करते हैं । हर रिश्ते की तरह दोस्त भी हमने लाइफ का एक पार्ट होता है।जीवन में अच्छा दोस्त एक आपको सच्चा मार्ग दिखाता है जो की आपको कभी भटकने नही देता है। इसी लिए इस रिश्ते हो लेकर भी एक स्पेशल दिन बनाया गया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

फ्रेंडशिप डे जो की अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। ये दिन उन दोस्तों के लिए होता है जो हमारे  जीवन में खुशियाँ और सपोर्ट लाते हैं। वैसे भी ये तो बिलकुल सच है जो बात आप अपने माँ बाप की तो बात छोड़ दीजिये यहाँ तक की भाई बहन से भी नहीं शेयर कर पाते हैं वो दोस्त से शेयर करते हैं । हर रिश्ते की तरह दोस्त भी हमने लाइफ का एक पार्ट होता है।

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

जीवन में अच्छा दोस्त एक आपको सच्चा मार्ग दिखाता है जो की आपको कभी भटकने नही देता है। इसी लिए इस रिश्ते हो लेकर भी एक स्पेशल दिन बनाया गया है।ये एक ऐसा दिन होता है जिस दिन हम अपने दोस्त को ये जताते है कि हम उससे कितना प्यार करते है। वो मेरे लिए कितना माइने रखता है।

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है?

वहीं अगर हम बात करें की ये दिन क्यों मनाया जाता है इसकी शुरुआत कब से हुई। बता दें फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी. उस समय सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को ‘फ्रेंडशिप डे’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी. धीरे-धीरे यह परंपरा पूरी दुनिया में फैल गई और अब भारत समेत कई देशों में यह दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है, दोस्ती और आपसी संबंधों को मजबूत करना.

 फ्रेंडशिप डे कैसे मनाते हैं?

पढ़ें :- ईरानी बहू ने सास और सास ने बहू पर लगाये गंभीर आरोप, ईरानी बहू ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, पुलिस ने दिया आश्वासन

इस दिन लोग अपने खास दोस्तों को विश करते हैं, गिफ्ट देते हैं, साथ समय बिताते हैं और पुराने दिनों को याद करते हैं. कुछ लोग इस दिन फ्रेंडशिप बैंड भी पहनाते हैं, जो दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। इस दिन का प्यार लोग सोशल मीडिया  के जरिये दिखाते हैं। जैसे कि फोटो शेयर करना, स्टोरी लगाना, या ग्रुप में पुराने मैसेज शेयर करना आम बात है।

 अपने खास दोस्त को दें ये हैल्थ गिफ्ट्स

फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच

आजकल फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है।। एक स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर आपके दोस्त की हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद कर सकती है, जैसे हार्ट रेट, स्टेप्स काउंट, स्लीप ट्रैकिंग आदि.

हर्बल टी गिफ्ट बॉक्स

पढ़ें :- हत्या का आरोपी घटना के 4 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, प्रेम कहानी में बाधा बनने के चलते की गयी हत्या

ग्रीन टी या हर्बल टी न सिर्फ स्वाद में अच्छी होती है, बल्कि डिटॉक्स करने में भी मदद करती है. आप हर्बल टी का एक सुंदर पैक गिफ्ट कर सकते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद हो.

एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर

रिलैक्सेशन और स्ट्रेस से राहत के लिए एसेंशियल ऑयल्स बहुत काम आते हैं. आप एक डिफ्यूज़र के साथ लैवेंडर या पिपरमिंट ऑयल गिफ्ट कर सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स या हेल्दी स्नैक बॉक्स

फ्रेंडशिप डे के मौके पर मिठाई की जगह हेल्दी स्नैक्स या ड्राई फ्रूट्स का बॉक्स देना एक समझदारी भरा और प्यार भरा गिफ्ट होगा.

योगा मैट या जिम एक्सेसरीज

पढ़ें :- छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के प्रकरण में प्रशासनिक टीम ने मदरसे में की जांच, एक ही केम्पस में चल रही पांच संस्थाओं के दस्तावेज किए जब्त

अगर आपका दोस्त योगा या एक्सरसाइज करता है तो एक अच्छा योगा मैट, डम्बल या एक्सरसाइज बेल्ट भी एक बेहतरीन हेल्थ गिफ्ट हो सकता है.

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...