HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? बड़ा अपडेट आया सामने

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? बड़ा अपडेट आया सामने

Jasprit Bumrah's availability in IPL 2025: भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है। वह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे, लेकिन अब फैंस के मन में सवाल है कि बुमराह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे जानकर बुमराह और मुंबई इंडियंस के फैंस को निराशा हो सकती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jasprit Bumrah’s availability in IPL 2025: भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है। वह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए थे, लेकिन अब फैंस के मन में सवाल है कि बुमराह 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसे जानकर बुमराह और मुंबई इंडियंस के फैंस को निराशा हो सकती है।

पढ़ें :- DC vs MI Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम में किसका रहेगा दबदबा? जानें- डीसी बनाम एमआई मैच से पहले पिच रिपोर्ट

दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए मैदान में उतरना मुश्किल नजर आ रहा है। एक मीडिया हाउस की खबर के अनुसार, जसप्रीत बुमराह लीग के आगामी सीजन की शुरुआत में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह आईपीएल 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह से बाहर रह सकते हैं। यानी वह अभी भी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (BCCI Centre of Excellence) में रिहैब से गुजर रहे हैं, लेकिन बुमराह के अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैंप में शामिल होने की संभावना है।

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र का कहना है कि, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बॉलिंग शुरू कर दी है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह आईपीएल के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे। फिलहाल मौजूदा स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके (बुमराह ) वर्कलोड को बढ़ाएगी। जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से बॉलिंग करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम की ओर से उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...