HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा में लैंड करते ही गायब हो रही थीं पाकिस्तान एयरलाइंस की महिलाएं, अब इस रहस्य से उठा पर्दा!

कनाडा में लैंड करते ही गायब हो रही थीं पाकिस्तान एयरलाइंस की महिलाएं, अब इस रहस्य से उठा पर्दा!

Pakistan Airlines Crew Missing : पिछले कुछ समय से पाकिस्तान एयरलाइंस केबिन क्रू (Pakistan Airlines Cabin Crew) के कनाडा पहुंचने के बाद गायब होने की खबरें आती रही हैं, इसमें एक नाम पीआईए की केबिन क्रू मरियम रजा (Maryam Raza) का नाम भी सुर्खियों में रहा है, जो अपनी रुटीन फ्लाइट में कनाडा के टोरंटो पहुंची। वहां लैडिंग के बाद उनका कहीं पता नहीं लगा। हालांकि, पाकिस्तान एयरलाइंस के स्टाफ के अचानक गायब होने की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन पाकिस्तान में तलाशी लेने पर मरियम रजा के सामान में कंपनी को शुक्रिया कहता हुए एक कागज मिला। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan Airlines Crew Missing : पिछले कुछ समय से पाकिस्तान एयरलाइंस केबिन क्रू (Pakistan Airlines Cabin Crew) के कनाडा पहुंचने के बाद गायब होने की खबरें आती रही हैं, इसमें एक नाम पीआईए (PIA) की केबिन क्रू मरियम रजा (Maryam Raza) का नाम भी सुर्खियों में रहा है, जो अपनी रुटीन फ्लाइट में कनाडा के टोरंटो पहुंची। वहां लैडिंग के बाद उनका कहीं पता नहीं लगा। हालांकि, पाकिस्तान एयरलाइंस के स्टाफ के अचानक गायब होने की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन पाकिस्तान में तलाशी लेने पर मरियम रजा के सामान में कंपनी को शुक्रिया कहता हुए एक कागज मिला।

पढ़ें :- कनाडा में हिन्दू मंदिरों के कार्यक्रम टले; बड़े बवाल की तैयारी में खालिस्तानी चरमपंथी

दरअसल, पिछले साल पीआईए के ही 7 स्टाफ कनाडा में लापता हो गए थे, जिसके बाद में पता चला कि उन लोगो ने वहां शरण ले ली है। इसके बाद जनवरी में इसी एयरलाइंस की एक और स्टाफ गायब हुई थीं। केबिन क्रू कनाडा पहुंचकर गायब होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पीआईए की केबिन क्रू मरियम रजा (Maryam Raza) के गायब होने के बाद यह बात तो स्पष्ट हो गयी है कि गरीबी से जूझते और इंटरनेशनल फंड के मोहताज पाकिस्तान के युवा अब दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं।

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिसटिक्स ने बताया कि पिछले सालभर में सवा 8 लाख लोगों ने देश छोड़ दिया, लेकिन यह डेटा आधिकारिक तौर पर है। दूसरी तरफ, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बहुत से लोग अवैध तरीके से भी हैं, पाकिस्तान छोड़ रहे हैं, जैसा कि एयरलाइंस के गायब हो रहे क्रू कर रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान अपने फ्लाइट अटेंडेंट्स को रोकने के लिए उनकी सारी सेवाएं और पैसे रोक लगा रहा है। कथित तौर पर पीआईए अधिकारी स्टाफ के पासपोर्ट अपने पास रखने की कोशिश भी कर रहा है जिससे वह शरणार्थी बनने की अर्जी ही न दे सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...