HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. व्यवस्थित और आध्यात्मिक सिंहस्थ आयोजित करने की कार्ययोजना पर कार्य जारी

व्यवस्थित और आध्यात्मिक सिंहस्थ आयोजित करने की कार्ययोजना पर कार्य जारी

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभागृह में सिंहस्थ के प्रगतिरत कार्यों और सिंहस्थ कार्ययोजना की समीक्षा की।

By Shital Kumar 
Updated Date

मुख्य सचिव श्री जैन ने सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी विभाग निविदा स्वीकृत होने के 24 घंटे मे एलओए जारी करे और निविदा के कार्य में भी तेजी लाए। श्री जैन ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। सभी विभाग सिंहस्थ कार्यों की गुणवत्ता जांच समय-समय पर करे और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मुख्‍य सचिव ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ से संबंधित कार्यों में केंद्र सरकार के मंत्रालयों और रेल्वे की अनुमति लंबित है,उन सभी कार्यो की सूची बनाकर शासन को भेजे जिससे मंत्रालय स्तर से सीधे चर्चा कर अनुमति प्राप्त हो सके। एनएचएआई भी सिंहस्थ के सभी कार्यों की सूची बनाकर शासन को भेजे जिससे स्वीकृतियां शासन स्तर पर चर्चा कर शीघ्र प्राप्त हो।

पढ़ें :- विक्रम विवि का नाम बदला, दीक्षांत समारोह में सीएम को डी लिट् उपाधि मिली

मुख्य सचिव ने बैठक में निर्देश दिए कि सिंहस्थ 2028 में भीड़ प्रबंधन के लिए विगत सिहस्थ 2016 और आने वाले समय की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध संस्थानों से भी आकलन कराये, जिससे अमृत स्नान के दिन भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सके। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये की उज्जैन में सिहस्थ 2028 को सबसे बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम समस्या हो और उनके भक्ति भाव से स्‍नान हो सके, इस प्रकार की व्यवस्थाएं की जाए| उज्जैन सिंहस्थ 2028 को सबसे व्यवस्थित, सुंदर और आध्यात्मिक बनाने के लिए कार्य योजना अनुसार ही काम किया जाए।

बैठक में लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम और नगर निगम‍ के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि सिंहस्थ के किसी प्रोजेक्ट में अगर लक्ष्यनुसार कार्य नहीं हुआ है तो उसके कारणों का पता कर,उसका समाधान करे जिससे भविष्य में कार्य लक्ष्यनुसार हो सके। अधिकारी सभी कार्यों की ठेकेदारों से कार्य प्रगति की प्रतिदिन शाम रिपोर्ट ले।बैठक में श्री जैन ने शिप्रा घाट निर्माण के निविदा कार्य में देरी होने के कारणों की जांच करने के निर्देश भी दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...