1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup 2023 : बांग्लादेश 204 रन पर ऑलआउट, शाहीन अफरीदी और वसीम ने झटके तीन-तीन विकेट

World Cup 2023 : बांग्लादेश 204 रन पर ऑलआउट, शाहीन अफरीदी और वसीम ने झटके तीन-तीन विकेट

World Cup 2023 : विश्व कप 2023 के 31वां मुकाबला पाकिस्तान व बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

World Cup 2023 : विश्व कप 2023 के 31वां मुकाबला पाकिस्तान व बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला है।

पढ़ें :- PCB ने शाहीन अफरीदी के नाम से जारी किया फर्जी बयान! पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल

बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45. 1 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन की पार खेली । मोहम्मद वसीम जूनियर ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजूर रहमान को क्लीन बोल्ड कर दिया। रहमान ने तीन रन बनाए। शोरिफुल इस्लाम एक रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...