HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

Xiaomi 15 Series launch: चीनी टेक निर्माता Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर वाले दुनिया का पहले दो स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च कर दिये हैं। इन दोनों को  कंपनी ने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Series के तहत कंपनी ने घरेलू बाजार में पेश किया है। इसके अलावा, कंपनी ने Xiaomi Pad 7 और Xiaomi HyperOS 2.0 को भी मार्केट में उतार दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Xiaomi 15 Series launch: चीनी टेक निर्माता Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर वाले दुनिया का पहले दो स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च कर दिये हैं। इन दोनों को  कंपनी ने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Series के तहत कंपनी ने घरेलू बाजार में पेश किया है। इसके अलावा, कंपनी ने Xiaomi Pad 7 और Xiaomi HyperOS 2.0 को भी मार्केट में उतार दिया है।

पढ़ें :- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; जानें- प्राइस, स्पेक्स की पूरी डिटेल्स

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.36-इंच माइक्रो-कर्व्ड OLED (LTPO), 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट

रैम: 16GB RAM तक (LPDDR5X)

पढ़ें :- Redmi की तगड़ी स्मार्टवॉच Watch 5 Active लॉन्च: डिवाइस में मिल रहे जबर्दस्त फीचर; फटाफट चेक करें डिटेल्स

स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)

रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो (3.2x ज़ूम)

फ्रंट कैमरा: 32MP

बैटरी: 5400mAh

चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस

पढ़ें :- Made By Google Event: आज रात गूगल के सबसे बड़े इवेंट में Pixel 9 Series समेत कई प्रॉडक्ट होंगे लॉन्च, चेक करें पूरी डिटेल्स

ओएस: एंड्रॉइड 15 आधारित हाइपरओएस 2

Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.73-इंच OLED (LTPO), 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट

रैम: 16GB तक (LPDDR5X)

स्टोरेज: 1TB तक (UFS 4.0)

रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो (5x ज़ूम)

फ्रंट कैमरा: 32MP

बैटरी: 6100mAh

चार्जिंग: 90W वायर्ड, 50W वायरलेस

ओएस: एंड्रॉइड 15 आधारित हाइपरओएस 2

Xiaomi 15 की कीमत और कलर ऑप्शन

Xiaomi 15 को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत RMB 4499 यानी लगभग 53,000 रुपये है। Xiaomi 15 को चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में पेश किया गया है।

Xiaomi 15 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन

Xiaomi 15 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,299 RMB यानी लगभग 62,534 रुपये है। Xiaomi 15 Pro को तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ग्रन और व्हाइट में पेश किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...