HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!

WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!

WPL 2025 Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का ऑक्शन बेहद शानदार रहा है, जिसमें कई पुरुष खिलाड़ियों के करोड़पति बनने के साथ पुराने भी टूटे हैं। वहीं, अब महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमकने जा रही है। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले मिनी ऑक्शन की डेट सामने आ चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

WPL 2025 Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का ऑक्शन बेहद शानदार रहा है, जिसमें कई पुरुष खिलाड़ियों के करोड़पति बनने के साथ पुराने भी टूटे हैं। वहीं, अब महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमकने जा रही है। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले मिनी ऑक्शन की डेट सामने आ चुकी है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन पहले मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। ऑक्शन में 19 स्लॉट (14 भारतीय खिलाड़ी और 5 विदेशी खिलाड़ी) के लिए बोली लगेगी। सभी टीमों के लिए उपलब्ध सामूहिक राशि 16.7 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम पर 15 करोड़ रुपये तक खर्च करने की अनुमति है। बीसीसीआई ने पांचों फ्रेंचाइजी को हाल ही में वेन्यू और तारीख के बारे में जानकारी दे दी है।

हालांकि, डब्ल्यूपीएल में प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। पिछले सीजन में खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद, गुजरात जायंट्स के पास 4.4 करोड़ रुपये का अधिकतम पर्स है और चार स्लॉट भरने हैं। फिलहाल, बीसीसीआई ने अभी तक 22 मैचों के टूर्नामेंट के लिए विशिष्ट विंडो की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि यह फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...