WPL Mini Auction: बेंगलुरु में आज यानी 15 दिसंबर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन को होगा। जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें 19 प्लेयर्स के खाली स्लॉट को भरने की कोशिश करेंगी। जिसमें गुजरात जायंट्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स लेकर नीलामी में उतरेगी।
WPL Mini Auction: बेंगलुरु में आज यानी 15 दिसंबर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन को होगा। जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें 19 प्लेयर्स के खाली स्लॉट को भरने की कोशिश करेंगी। जिसमें गुजरात जायंट्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स लेकर नीलामी में उतरेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन रविवार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। जिसमें 124 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इस ऑक्शन में 95 भारतीय और 29 इंटरनेशनल प्लेयर्स पर बोली लगेगी। डब्ल्यूपीएल की सभी 5 टीमों के पास कुल 16.7 करोड़ रुपए का पर्स है, लेकिन एक टीम के पास 15 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट है।
मिनी ऑक्शन में गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए का पर्स लेकर बोली लगाएगी। दिल्ली के पास 2.50 करोड़ और मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए का पर्स ही बचा है। बेंगलुरु के पास 3.25 करोड़ और यूपी के पास 3.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। इससे पहले इन टीमों ने प्लेयर रिटेंशन में मोटी रकम खर्च की थी।
डब्ल्यूपीएल का अगला सीजन 2025 में जनवरी के अंत या फरवरी में शुरू होने की उम्मीद है। जिसके लिए मिनी ऑक्शन में इंडियन बैटर्स तेजल हसबनीस और स्नेह राणा, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन, इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट पर सबकी नजरें होंगी।