भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने हमला बोला है। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिनों कहा था कि, कोई घटना घटी नहीं, किसी के पास कोई सबूत नहीं, आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने सुबह कुछ कहा शाम को कुछ।
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने हमला बोला है। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिनों कहा था कि, कोई घटना घटी नहीं, किसी के पास कोई सबूत नहीं, आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने सुबह कुछ कहा शाम को कुछ। बृजभूषण शरण सिंह के इसी बयान पर पहलवानों ने पलटवार करते हुए कहा कि, सत्ताधारी पार्टी का सांसद न होता तो इसकी सारी पोल पट्टी खुल चुकी होती।
बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि, ”महिला पहलवानों का शोषण करने वाला दूसरों को शीशा दिखा रहा है। अगर बृजभूषण सत्ताधारी पार्टी का सांसद न होता तो इसकी सारी पोल पट्टी खुल चुकी होती। सत्ता के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा कर जो कुछ तुमने किया है वह भारत के खेल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
महिला पहलवानों का शोषण करने वाला दूसरों को शीशा दिखा रहा है. अगर बृजभूषण सत्ताधारी पार्टी का सांसद न होता तो इसकी सारी पोल पट्टी खुल चुकी होती. सत्ता के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा कर जो कुछ तुमने किया है वह भारत के खेल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा । https://t.co/FHgbNybSEp
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) November 14, 2023
इसके साथ ही विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला है। लेकिन तुम चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे अत्याचारी के दिन भी एक दिन ज़रूर लदेंगे। अभी तो सरकार के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा किए बैठे हो और पीड़ित महिला पहलवानों को आंखें दिखा रहे हो। यक़ीन मानना महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी। हम महिला पहलवान महिलाओं के रेडिकल आंदोलन से भी बहुत कुछ सीख रही हैं, तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी।
महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला है. लेकिन तुम चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे अत्याचारी के दिन भी एक दिन ज़रूर लदेंगे. अभी तो सरकार के संरक्षण में कुश्ती पर क़ब्ज़ा किए बैठे हो और पीड़ित महिला पहलवानों को आँखें दिखा रहे हो. यक़ीन मानना महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब ज़रूर करेंगी. हम… https://t.co/skWy5fCQ65
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) November 14, 2023
बता दें कि, बीते दिनों भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक्स पर लिखा था कि, कोई घटना घटी नहीं, किसी के पास कोई सबूत नहीं, आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों ने सुबह कुछ कहा शाम को कुछ। आरोप झूठे हैं ये जानते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रियंका जी महिलाओ को न्याय दिलाने जंतर मंतर तक पहुंच गईं। न्याय के लिये उनके आने का कोई विरोध नहीं है, महिला पहलवानो को न्याय मिला भी लेकिन राजस्थान की महिलाओ को न्याय दिलाने के लिये मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सोनिया जी, प्रियंका जी, कांग्रेस की महिला लीडरशिप का मौन होना दुर्भाग्य पूर्ण है।