1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहादुर शाह नगर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, आरसीसी सड़क निर्माण शुरू

बहादुर शाह नगर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, आरसीसी सड़क निर्माण शुरू

बहादुर शाह नगर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, आरसीसी सड़क निर्माण शुरू

By विजय चौरसिया 
Updated Date

बहादुर शाह नगर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, आरसीसी सड़क निर्माण शुरू

पढ़ें :- Unnao Case : उन्‍नाव रेप पीड़िता की मां का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पहला रिएक्‍शन, बोलीं- हम फैसले से खुश,दोषी को मिले मौत की सजा

पूर्व सभासद चंदन चौधरी की पहल पर विधायक व अध्यक्ष ने दिया विकास को नया आयाम

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर के वार्ड नंबर–16 बहादुर शाह नगर के डिहवा टोला में सोमवार को आरसीसी सड़क ढलाई कार्य का शुभारंभ होते ही क्षेत्रवासियों में मानो खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लंबे समय से कच्चे और जर्जर मार्ग से जूझ रहे लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है।

इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य की शुरुआत पूर्व सभासद चंदन चौधरी की सक्रिय पहल और नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी के सहयोग से संभव हो पाई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मार्ग पूरी तरह मिट्टी का था, बरसात के दिनों में कीचड़ और फिसलन के कारण राहगीरों का निकलना दूभर हो जाता था। सैकड़ों परिवार रोजाना इस रास्ते से गुजरने को मजबूर थे, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती थीं।

पढ़ें :- मौलाना शहाबुद्दीन, बोले- नए साल का जश्न इस्लाम में नाजायज, 31 दिसंबर की रात होती है फूहड़बाजी

जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सभासद चंदन चौधरी ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव विधायक और अध्यक्ष तक पहुंचाया। जनप्रतिनिधियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए परियोजना को मंजूरी दी और आज उसी का परिणाम है कि सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है।

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद वार्डवासियों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी, अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और पूर्व सभासद चंदन चौधरी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बन जाने से क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा और लंबे समय से हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी।

वार्डवासियों का कहना है— यह सड़क सिर्फ रास्ता नहीं, बल्कि विकास की नई शुरुआत है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- Hit And Run Case : अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ाई थार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...