HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी की सोशल मीडिया पर लंबी छलांग, 30 दिन में 2.67 लाख से अधिक बढ़े फॉलोअर्स, पीएम मोदी नंबर वन

सीएम योगी की सोशल मीडिया पर लंबी छलांग, 30 दिन में 2.67 लाख से अधिक बढ़े फॉलोअर्स, पीएम मोदी नंबर वन

यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की लोकप्रियता न केवल देश के अन्य राज्यों में है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी पापुलरिटी है। सीएम योगी (CM Yogi) की लोकप्रियता दिन दूनी और रात चौगुनी की स्पीड से बढ़ रही है। इसकी पुष्टि सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) के ताजा आंकड़े कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की लोकप्रियता न केवल देश के अन्य राज्यों में है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी पापुलरिटी है। सीएम योगी (CM Yogi) की लोकप्रियता दिन दूनी और रात चौगुनी की स्पीड से बढ़ रही है। इसकी पुष्टि सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) के ताजा आंकड़े कर रहे हैं। एक्स ने दुनिया भर की इंडिविजुअल पर्सनालिटीज, ऑर्गनाइजेशन, फाउंडेशन (Individual Personalities, Organizations, Foundations) समेत अपने सभी हैंडल्स की वो लिस्ट जारी की गई है, जिसे पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा लोगों ने फॉलो किया गया। इस लिस्ट में भारतीय राजनेताओं में पीएम मोदी (6.32 लाख) के साथ पहले पायदान पर हैं तो वहीं उनके बाद जो दूसरा नाम हैं, वो है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  का है।

पढ़ें :- 'PM मोदी ने शाह को बनाया अपना उत्तराधिकारी, CM योगी उनके रास्ते का कांटा...' लखनऊ में केजरीवाल का बड़ा हमला

30 दिनों में 2 लाख 67 हजार लोगों ने किया फाॅलो

सीएम योगी (CM Yogi)  की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन 30 दिनों में उनको एक्स पर 2 लाख, 67 हजार 419 लोगों ने फॉलो किया है। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) हैं, लेकिन सीएम योगी राहुल गांधी (Rahul Gandhi)से बहुत आगे हैं। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  की लोकप्रियता देश के किसी भी राजनेता के मुकाबले सबसे तेजी से बढ़ रही है। एक्स सोशल मीडिया साइट पर सीएम योगी (CM Yogi)  के कुल फॉलोअर्स की संख्या करीब 26 मिलियन (25,981,782) है।

ये हैं योगी से आगे

इस सूची में यदि ओवरआल भारतीय राजनेता, संस्थानों या पर्सनालिटी की बात करें तो यूपी के सीएम योगी यहां भी मजबूती से अपनी जगह बनाते दिख रहे हैं। उनसे आगे केवल इसरो (1,166,140), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (4,74,011) ही हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी की मां की तबीयत बिगड़ी, ऋषिकेश एम्स में कराया गया भर्ती

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...