HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने तीन PCS अधिकारियों का किया तबादला, फिरोजाबाद से हटाए गए SDM को मिली नई तैनाती

योगी सरकार ने तीन PCS अधिकारियों का किया तबादला, फिरोजाबाद से हटाए गए SDM को मिली नई तैनाती

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) खत्म होने के बाद यूपी में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। गुरुवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने तीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) खत्म होने के बाद यूपी में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। गुरुवार को योगी सरकार (Yogi Government) ने तीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बतातें चलें कि चुनाव के दौरान सपा की शिकायत पर फिरोजाबाद से हटाए गए अपर जिलाधिकारी (ADM) अभिषेक कुमार सिंह को बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। विवेक कुमार मिश्रा को बुलंदशहर से गाजियाबाद एडीएम (एलए) के पद पर भेजा गया है। गाजियाबाद के एडीएम (एलए) शैलेंद्र भाटिया को यमुना अथॉरिटी में ओएसडी की जिम्मेदारी मिली है।

पढ़ें :- Viral video: रामलीला के दौरान आपस में भिड़ गए राम और रावण जमकर हुई मारपीट, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

मंगलवार को हुआ था आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले हैं। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया गया है। उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है।

प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे का चंदौली का एसपी बनाया गया है।

पढ़ें :- Viral video: मेरठ में अचानक भराभरा कर गिरा डेढ़ सौ साल पुराना मकान, बाल बाल बची दो बच्चों की जान, देखें खौफनाक वीडियो

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...