HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. ZELIO Eeva Electric Scooter : ज़ेलियो ने लॉन्च की ईवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज, जानें कीमत और रेंज

ZELIO Eeva Electric Scooter : ज़ेलियो ने लॉन्च की ईवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज, जानें कीमत और रेंज

इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कांटे की प्रतिस्पर्धा हो रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

ZELIO Eeva Electric Scooter : इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कांटे की प्रतिस्पर्धा हो रही है। तेजी उभरते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजर में भारतीय इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी ZELIO Ebikes ने नए इलेक्ट्रिक की ईवा सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने ईवा, ईवा इको और ईवा जेडएक्स+ नाम से तीन अलग-अलग मॉडल पेश पेश किए हैं।

ज़ेलियो ईबाइक्स कके कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 56,051 रुपये से लेकर 90,500 रुपये तक है।

ZELIO Eeva मॉडल का वजन 80 किलोग्राम और इसमें बीएलडीसी मोटर (60/72वोल्ट)  इसे एक अच्छा ऑप्शन बनाती है। दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलेंगे। हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

फीचर्स की बरत करें तो ईवा मॉडल्स में फीचर्स के तौर पर चोरी रोकने के लिए अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं। ईवा मॉडल को आप नीले, स्लेटी, सफेद और काले रंग में खरीद सकते हैं। इसे पांच बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...