1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. विक्की जैन ने थामा दूसरी ​हीरोइन का हाथ, अंकिता ने लगाई फटकार जानियें क्या है माजरा

विक्की जैन ने थामा दूसरी ​हीरोइन का हाथ, अंकिता ने लगाई फटकार जानियें क्या है माजरा

अंकिता लोखंडे का अपने पति विक्की जैन के साथ पंगे की कहानी सामने आती रहती हैं। इनका आपस में आये दिन कुछ न कुछ नई समस्या बनी रहती है। जिससे वे हमेशा अपनी नोक झोक के लिए सोशल मीडिया में बने रहते हैं

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। TV एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का अपने पति विक्की जैन के साथ पंगे की कहानी सामने आती रहती हैं। इनका आपस में आये दिन कुछ न कुछ नई समस्या बनी रहती है। जिससे वे हमेशा अपनी नोक झोक के लिए सोशल मीडिया में बने रहते हैं। बतादें कि विक्की जैन और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ में दिखे थे।

पढ़ें :- Box Office Collection Day 10 : 'धुरंधर' की संडे की सुनामी में ध्वस्त हुए 'जवान', 'पठान', 'RRR' और 'एनिमल' के रिकॉर्ड

 

बिग बॉस के यहां भी दोनों में किसी ना किसी ​बात को लेकर कहा—सूनी होती रहती थी। झगड़ा खत्म होने के बाद वे लोगों से कहते फिरते कि ये उनका आपस का प्यार है, देखने वालों का याकिन करने में मुश्किल , लेकिन फिर ऐसा ही कुछ नजारा बीती रात को ‘फौजी 2′ के इवेंट में देखने को मिला, जहां विक्की ने एक हीरोइन का हाथ पकड़ा तो अंकिता उनपर भड़क उठीं। सबके सामने ही अंकिता ने विक्की पर चिल्लाना शुरू कर देती है।वहीं इन दिनों इस हंगामें का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चले कि’फौजी 2’ के इवेंट में मनोज बाजपेयी, गौहर खान, उनके पति जैद दरबार भी आये थे इसके अलावा मीरा चोपड़ा भी वहां पर मौजूद थीं।

जानकारी के मुताबिक विक्की ने इस इवेंट में मीरा का हाथ पकड़ कर है उनसे बातचीत कर रहे हैं। जब वो मीरा से बात कर रहे थे, तब अंकिता गुस्से में उनकी तरफ देख रहीं थीं इसके बाद जैसे ही विक्की अपनी बीवी के पास आते हैं तो वो विक्की पर भड़क उठती हैं। यूजर भी इस बात का मजा लेते हुए अपने कमेंट पास किये।

पढ़ें :- VIDEO-TV एक्टर अनुज सचदेवा संग हुई मारपीट, शख्स ने डंडे से पीटा , वीडियो देख दंग रह गए फैंस

एक ने लिखा, ‘विक्की अपनी बंदी के अलावा सब लड़कियों के साथ फ्रेंडली होता है और अपनी बीवी को जलील करता रहता है। एक यूजर ने लिखा वो क्या चाहती थी और उसे क्या मिला।’ दूसरे ने लिखा, ‘यार जाहिर सी बात है किसी को भी बुरा लगेगा।’ एक ने सवाल किया, ‘उसने उसका हाथ क्यों पकड़ा है?’ एक ने तो मजाक में लिखा, ‘अंकिता सोच रही होगी, घर चलो, फिर बताती हूं।’ ये रहीं यूजर की मजेदार बाते अब हम आप को बता दें कि ​अकिंता और विक्की जब भी एक दूसरे से झगड़ा करते हैं तो बाद में यहीं लोग कहते है यार ये तो उनका प्यार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...