HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विजयनगरम रेल हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत और 50 घायल, पीएम मोदी और सीएम रेड्डी ने मुआवजे का किया ऐलान

विजयनगरम रेल हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत और 50 घायल, पीएम मोदी और सीएम रेड्डी ने मुआवजे का किया ऐलान

Vizianagaram Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, यहां पर रविवार शाम करीब 7 बजे के एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 50 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vizianagaram Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम (Vizianagaram) जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, यहां पर रविवार शाम करीब 7 बजे के एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 50 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) ने इस हादसे पर दुख जताया है।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

विजयनगरम रेल हादसे को लेकर पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से बात कर हालात का जायजा लिया। पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का ऐलान भी किया। एक अन्य पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) ने भी रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

एक ट्रेन ने दूसरी ट्रेन को पीछे से मारी टक्कर

रेलवे की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, विजयनगरम रेल हादसे में जिले के कांतकपल्ले में 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504 Visakhapatnam-Rayagada Passenger Special Train) ने शाम 7 बजे के करीब 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (08532 Visakhapatnam-Palasa Passenger Train) को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती को बताया गया है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ये ट्रेन एक्सीडेंट अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय' में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय : राहुल गांधी

रेल हादसे के बाद विजयनगरम जिले की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया है। इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 है और यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8978080006 भी जारी किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...