15 August Special Ear Buds: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देसी ब्रांड boAt ने यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने रॉक इन इंडिया' कैंपेन के तहत इस स्वतंत्रता दिवस पर 5 करोड़ से अधिक मेड इन इंडिया यूनिट्स के प्रोडक्शन का जश्न मना रही है। जिसके लिए इंडिया-थीम वाले boAt Nirvana Ion ANC Earbuds को लाया गया है।
15 August Special Ear Buds: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देसी ब्रांड boAt ने यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने रॉक इन इंडिया’ कैंपेन के तहत इस स्वतंत्रता दिवस पर 5 करोड़ से अधिक मेड इन इंडिया यूनिट्स के प्रोडक्शन का जश्न मना रही है। जिसके लिए इंडिया-थीम वाले boAt Nirvana Ion ANC Earbuds को लाया गया है।
boAt के नए ईयरबड्स का चार्जिंग केस तिरंगे की तरह तीन कलर- ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट में प्रिंटेड हैं, जबकि एक ईयरबड ऑरेंज कलर का है जबकि दूसरा ईयरबड ग्रीन कलर का है, जो देखने में स्टाइलिश और काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। कंपनी ने कहा कि इंडिया-थीम के साथ डिजाइन किया गया boAt Nirvana Ion ANC Earbuds भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है। नॉइज कैंसिलेशन के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए के लिए डिजाइन किया गया है।
नए ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन और 10 एमएम ड्राइवर के साथ आते हैं। कंपनी ने इनमें दो ईक्यू मोड के साथ अपनी सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एक इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें एएनसी सपोर्ट बाहर के शोर को 32db तक कम कर देता है। नए डिवाइस में 120 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और क्वाड-माइक ENx टेक्नोलॉजी से कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है।
इन ईयरबड्स में 60ms लो लेटेंसी मोड, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन और IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। केस में 600 एमएएच बैटरी, जबकि प्रत्येक बड्स में 70 एमएएच बैटरी लगी है। boAT की वेबसाइट के अनुसार, ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट से 71% की छूट पर 3,499 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।