HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में भारतीय कंटेनर से 272 किग्रा गांजा किया बरामद

नेपाल में भारतीय कंटेनर से 272 किग्रा गांजा किया बरामद

नेपाल में भारतीय कंटेनर से 272 किग्रा गांजा किया बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल ने रूपंदेही के ओमसतिया-4 से 272 किग्रा गांजा बरामद किया है। सशस्त्र प्रहरी बल के 27 वीं वाहिनी के एसपी के अनुसार गांजा को भैरहवा के डांडा पुल के पास बरामद किया गया .बरामद कंटेनर का नंबर यूपी 78 बीटी 8297 है. जो छिपाकर भारत ले जाया जा रहा था। उक्त कंटेनर में भारत से मोटरसाइकिल निर्यात कर लाया गया था और इधर से वह गांजा लादकर सोनौली बार्डर के रास्ते भारत ले जाने वाला था।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी ने बताया कि सशस्त्र प्रहरी बल के केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष जानकारी के आधार पर सशस्त्र प्रहरी बल के पुलिस अधीक्षक आनन्द थापा मगर के नेतृत्व में जवानों की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने चेकपोस्ट पर कंटेनर की जांच किया गया तो चालक के सीट के ऊपर बने केबिन में बने विशेष रूप की बनी कैविटी में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया।

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंटेनर के चालक सतनाम सिंह निवासी जिला लुधियाना भवदीप सिंह नगर वार्ड नंबर 10 पंजाब भारत को हिरासत में ले लिया गया है।

सशस्त्र पुलिस अधीक्षक थापा ने कहा यह कंटेनर पंजाब के लुधियाना जा रही थी। इसमें चालक भी है। चालक के पास से एक नेपाली एनसीएल का सिम भी बरामद किया गया है।

सशस्त्र प्रहरी बल के प्रारंभिक अनुसार गिरफ्तार चालक सतनाम सिंह ने बताया कि कि उसे यह बताया गया था. कि चितवन के नारायणगढ़ से 10 किमी पश्चिम में पूर्व-पश्चिम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक को फंसा हुआ छोड़ दिया है। इस लिए वह उसे लेने आया था।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

सशस्त्र प्रहरी बल ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली है.और आगे की जांच के लिए जब्त किया गया गांजा, कंटेनर और चालक को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...