1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Airtel के एक रिचार्ज से 5 लोग रहेंगे टेंशन फ्री, नेटफ्लिक्स-अमेज़ॅन प्राइम OTT प्लेटफॉर्म का मजा भी

Airtel के एक रिचार्ज से 5 लोग रहेंगे टेंशन फ्री, नेटफ्लिक्स-अमेज़ॅन प्राइम OTT प्लेटफॉर्म का मजा भी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों को ढेरों पोस्टपेड प्लान्स ऑफर (Postpaid Plans) करता है। अगर आपके पास एयरटेल के पोस्टपेड सिम नहीं है तो आप घर बैठे पोस्टपेड सिम ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर प्रीपेड से पोस्टपेड में भी स्विच करना होगा। फिलहाल हम आपको जिसमें हम आपको 1,499 रुपये वाले एयरटेल इनफिनिटी फैमिली प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Airtel Infinity Family Plan : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों को ढेरों पोस्टपेड प्लान्स ऑफर (Postpaid Plans) करता है। अगर आपके पास एयरटेल के पोस्टपेड सिम नहीं है तो आप घर बैठे पोस्टपेड सिम ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर प्रीपेड से पोस्टपेड में भी स्विच करना होगा। फिलहाल हम आपको जिसमें हम आपको 1,499 रुपये वाले एयरटेल इनफिनिटी फैमिली प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

एयरटेल इनफिनिटी फैमिली प्लान 1,499 रुपये (Airtel Infinity Family 1499 Plan) में 1 रेगुलर और 4 फ्री एड-ऑन रेगुलर कनेक्शन्स फैमिली मेंबर्स के लिए मिलते हैं। इसका मलतब है कि इस प्लान में यूजर्स को कुल 5 कनेक्शन ऑफर किए जाते हैं। उस हिसाब से एक कनेक्शन के लिए 300 रुपये का खर्च आता है। इस प्लान में ग्राहकों को लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल्स (Unlimited calls) दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 320जीबी मंथली डेटा भी दिया जाता है। इसमें से 200जीबी प्राइमरी कनेक्शन और एडिशनल 30जीबी हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए होता है। इसी के साथ ही200जीबी तक डेटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलती है।

वहीं, डेटा की लिमिट खत्म होने पर 2p/MB चार्ज किया जाता है। इस प्लान में हर कनेक्शन को लोकल, एसटीडी और रोमिंग में रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के तहत नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड (netflix standard) का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, एक साल के लिए Disney+ हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस, हैंडसेट प्रोटेक्शन, Xstream Play मोबाइल पैक और Wynk premium का एक्सेस भी दिया जाता है।

इसके अलावा आप हर महीने 150 रुपये देकर नेटफ्लिक्स प्रीमियम में अपग्रेड भी कर सकते हैं। आपको इस प्लान में वीआईपी सर्विस भी मिलेगी। ऐसे में सभी कस्टमर केयर सेंटर्स और एयरटेल स्टोर्स पर प्रायोरिटी असिस्टेंस ग्राहकों को मिलता है। इस प्लान में ब्लू रिबन बैग सर्विस और 1 साल के लिए Apollo 24|7 Circle मेंबरशिप भी मिलता है।

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...