1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 5G Phone Under ₹10000: 50MP डुअल रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 5G फोन; चेक करें डिटेल्स

5G Phone Under ₹10000: 50MP डुअल रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 5G फोन; चेक करें डिटेल्स

5G Smartphone Under ₹10000: अगर आप कोई न्यूली लॉन्च अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोचा रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में अफोर्डेबल ऑप्शन एक 5जी नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसको कंपनी ने 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतारा है। यहां हम बात कर रहे हैं POCO M7 5G स्मार्टफोन की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

5G Smartphone Under ₹10000: अगर आप कोई न्यूली लॉन्च अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोचा रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में अफोर्डेबल ऑप्शन एक 5जी नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसको कंपनी ने 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतारा है। यहां हम बात कर रहे हैं POCO M7 5G स्मार्टफोन की।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

POCO M7 5G को 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, इस कीमत में 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा जा सकेगा। लेकिन, इस कीमत में ये फोन केवल सेल के पहले दिन ही मिलेगा। फोन के 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन की सेल 7 मार्च दोपहर 12 बजे से ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू होगी। फिलहाल लॉन्च ऑफर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। पोको का यह फोन Satin Black, Mint Green, और Ocean Blue कलर ऑप्शन में लाया गया है।

POCO M7 5G के स्पेसिफिकेशंस 

डिस्प्ले: POCO M7 5G स्मार्टफोन में 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रेजोल्यूशन 1,640 X 720 पिक्सल और ब्राइटनेस 600nits और TUV Rhineland सर्टिफाइड है।

प्रोसेसर: पोको का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है और Adreno GPU दिया गया है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

स्टोरेज: यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इस फोन में microSD कार्ड और 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।

ओएस: यह फोन Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर रन करता है। इसके लिए 2 साल तक Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

कैमरा: स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी: पोको के इस फोन में 5,160mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन के बॉक्स में 33W एडेप्टर मिलेगा।

अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...