Realme C63 5G: रियलमी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी C सीरीज के Realme C63 फोन के 5G वेरिएंट को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि Realme C63 का 4G वेरिएंट पहले ही कंपनी पेश कर चुकी है।
Realme C63 5G: रियलमी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी C सीरीज के Realme C63 फोन के 5G वेरिएंट को पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि Realme C63 का 4G वेरिएंट पहले ही कंपनी पेश कर चुकी है।
रियलमी का Realme C63 5G को भारतीय बाजार में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो कलर वेरिएंट- येलो और ग्रीन कलर में देखा गया है। फोन को लेकर जारी पोस्टर में बताया गया है कि यह फोन Swift, Smooth और 5G Champion होगा।
फोन के बैक साइड में चौकोर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। फोन तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आ सकता है। नए फोन में Realme C63 4G जैसे स्पेक्स होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।