1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PAK की पोल खोलने के लिए भारत के 59 नेताओं की 7 टीमें तैयार, जानिए कौन सा डेलिगेशन किस देश का करेगा दौरा

PAK की पोल खोलने के लिए भारत के 59 नेताओं की 7 टीमें तैयार, जानिए कौन सा डेलिगेशन किस देश का करेगा दौरा

All-Party Delegations Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों के डेलिगेशन को विदेश भेजने का फैसला किया है। 59 सांसदों का 7 सर्वदलीय डेलिगेशन अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई समेत अन्य देशों की यात्रा करेगा और पाकिस्तान की करतूतों को दुनिया के सामने रखेगा। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार देर रात सांसदों के नाम का ऐलान किया। आइये जानते हैं कि 7 सर्वदलीय डेलिगेशन में किन सांसदों को शामिल गया है और वह कौन-से देशों का दौरा करेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

All-Party Delegations Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों के डेलिगेशन को विदेश भेजने का फैसला किया है। 59 सांसदों का 7 सर्वदलीय डेलिगेशन अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई समेत अन्य देशों की यात्रा करेगा और पाकिस्तान की करतूतों को दुनिया के सामने रखेगा। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार देर रात सांसदों के नाम का ऐलान किया। आइये जानते हैं कि 7 सर्वदलीय डेलिगेशन में किन सांसदों को शामिल गया है और वह कौन-से देशों का दौरा करेंगे।

पढ़ें :- हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें हम सफल रहे...ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA अजित डोभाल

7 सर्वदलीय डेलिगेशन और उनके दौरे

पहला ग्रुप: भाजपा सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला 8 सदस्यीय डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा। जिसमें भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला को शामिल किया गया है।

दूसरा ग्रुप: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला 8 सदस्यीय डेलिगेशन यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा। जिसमें दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (एसएस-यूबीटी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (भाजपा), पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं।

तीसरा ग्रुप: राज्यसभा सांसद (जेडीयू) संजय झा के नेतृत्व वाला 9 सदस्यीय डेलिगेशन इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा। जिसमें अपराजिता सारंगी (भाजपा), यूसुफ पठान (तृणमूल), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), प्रदान बरुआ (भाजपा), हेमांग जोशी (भाजपा), पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं।

पढ़ें :- हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं : पीएम मोदी

चौथा ग्रुप: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला 8 सदस्यीय डेलिगेशन यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा करेगा। जिसमें बांसुरी स्वराज (भाजपा), ई.टी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल), अतुल गर्ग (भाजपा), सस्मित पात्रा (बीजेडी), मनन कुमार मिश्रा (भाजपा), पूर्व मंत्री एसएस अहलूवालिया और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल हैं।

पांचवां ग्रुप: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला 9 सदस्यीय डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा करेगा। जिसमें शांभवी चौधरी (एलजेपी-आरवी), सरफराज अहमद (जेएमएम), जीएम हरीश बालयोगी (टीडीपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं।

छठा ग्रुप: डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व वाला 8 सदस्यीय डेलिगेशन स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा करेगा। जिसमें राजीव राय (सपा), मियां अल्ताफ अहमद (एनसी), बृजेश चौटा (भाजपा), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), अशोक कुमार मित्तल (आप) और पूर्व राजनयिक मंजीव पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं।

सातवां ग्रुप: एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला 9 सदस्यीय डेलिगेशन मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा। जिसमें राजीव प्रताप रूडी (भाजपा), विक्रमजीत साहनी (आप), मनीष तिवारी (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (भाजपा), लावु श्रीकृष्ण देवरायलू (टीडीपी), पूर्व मंत्री मुरलीधरन और आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।

पढ़ें :- शशि थरूर बोले- 'मेरा कुछ लोगों के साथ मतभेद... कांग्रेस पार्टी, उसके मूल्य और कार्यकर्ता मेरे लिए प्रिय...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...