1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कर्ज से परेशान दवा व्यापारी ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से बरामद किया सुसाइड नोट

कर्ज से परेशान दवा व्यापारी ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से बरामद किया सुसाइड नोट

कर्ज से परेशान एक दवा व्यापारी ने हत्या करने के बाद गला रेत कर आत्महत्या की ली। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है। जिसमे कर्ज से परेशान होने के कारण आत्महत्या करने का जिकर है। वार्ड नंबर 11 बढ़नी निवासी 60 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल (Madan Mohan Agarwal) की आर्य समाज रोड पर अग्रवाल मेडिकल स्टोर (Aggarwal Medical Store) के नाम से दवा की दुकान थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सिद्धार्थनगर। कर्ज से परेशान एक दवा व्यापारी ने हत्या करने के बाद गला रेत कर आत्महत्या की ली। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है। जिसमे कर्ज से परेशान होने के कारण आत्महत्या करने का जिकर है। वार्ड नंबर 11 बढ़नी निवासी 60 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल (Madan Mohan Agarwal) की आर्य समाज रोड पर अग्रवाल मेडिकल स्टोर (Aggarwal Medical Store) के नाम से दवा की दुकान थी। उनके बेटे राहुल अग्रवाल ने बताया कि सामने के फ्लैट में किराये पर रहते हैं, सुबह वह दूध देने के लिए अपने पिता के पास गए। कमरे में देखते ही वह स्तब्ध हो गए। कमरे में बेड पर मां 55 वर्षीया मंजू अग्रवाल (Manju Agarwal) का शव पडा था और पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। वहीं पिता का शव बरामदे में पड़ा हुआ था और गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती हुई थी।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

बेटे की सूचना पर ढेबरुआ थाना (Dhebarua Police Station) पुलिस व फोरेंसिक टीम, एसओजी मौके पर पहुंच गयी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार (Additional Superintendent of Police Prashant Kumar) भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर मदन मोहन अग्रवाल (Madan Mohan Agarwal)  ने लिखा है कि वह कर्ज से बेहद परेशान हैं। इसके चलते वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल पर खून से सनी हथौड़ी व शीशे का टुकड़ा मिला है। इससे पुलिस का मानना है कि मदन मोहन अग्रवाल (Madan Mohan Agarwal)  ने हथौड़ी मारकर पहले पत्नी की हत्या की होगी। उसके बाद शीशे से अपना गला रेता होगा।

सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय (CO Shohratgarh Sujit Rai) ने बताया कि पुलिस को मृतक के पुत्र द्वारा घटना की सूचना मिली है। सुसाइड नोट से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पुत्र ने भी यही बताया है कि उनके पिता पिछले कई दिनों से परेशान थे। उन पर दुकान का कुछ कर्ज था। मामले की जांच करायी जा रही है। जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...