1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि…डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली मारे जाने पर बोले अमित शाह

नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि…डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली मारे जाने पर बोले अमित शाह

छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है। वहीं, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है। वहीं, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

उन्होंने आगे कहा, नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं। यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...