HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी , दम घुटने से हरियाणा के एक श्रद्धालु की मौत

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी , दम घुटने से हरियाणा के एक श्रद्धालु की मौत

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari temple) में रविवार को दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ के दबाव के कारण हरियाणा (Haryana) के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari temple) में रविवार को दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ के दबाव के कारण हरियाणा (Haryana) के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। वीकेंड और रक्षाबंधन पर्व को लेकर मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, बाबजूद इसके प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं...हरियाणा में बोले पीएम मोदी

श्रीकृष्ण धाम वृंदावन (Shri Krishna Dham Vrindavan) में आने वाले श्रद्धालु अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहे हैं। इस बीच पूरी नगरी में पैर रखने की जगह नहीं बची। मंदिर के अंदर भक्तों की भीड़ अत्याधिक दबाव रहा। वहीं सोमवार को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला बांके बिहारी मंदिर में आ रहा है।

हरियाणा के बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत

रविवार को ठाकुर बांके बिहारी (Thakur Banke Bihari) जी के दर्शन करने आए हरियाणा के 65 वर्षीय बुजुर्ग मामचंद सैनी की मौत हो गई। उनकी भीड़ के बीच दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है। वह जब दर्शन करने के लिए पहुंचे तो भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें वृंदावन जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शशी रंजन के अनुसार, श्रद्धालु की अस्पताल आने से पहले मौत हो चुकी थी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ेगी भीड़

पढ़ें :- राहुल गांधी से मिलीं रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, कांग्रेस दे सकती है विधानसभा का टिकट

आगामी 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए नगरी में जुटेंगे। हालांकि, जन्माष्टमी पूरे क्षेत्र को 3 जोन व 10 सेक्टर में बांटा गया है। एडीएम व एसपी जोन में व एसडीएम व डीएसपी सेक्टर में तैनात रहेंगे। भक्तों को लाइव दर्शन भी कराए जाएंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari temple) पर 25 से 29 अगस्त तक चलने वाले जन्माष्टमी पर्व के दौरान कानून व्यवस्था की जवाब देही जिला प्रशासन को सौंपी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...