चीन के इनर मंगोलिया स्थित बाओटू शहर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना भीषण थ कि इमारतें हिल गईं।
2 लोगों की मौत, 5 लापता
यह धमाका बाओगांग यूनाइटेड स्टील के प्लेट प्लांट में दोपहर करीब 3 बजे हुआ। घटना के बाद प्लांट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं और घना धुआं फैल गयाखबरों के मुताबिक के मुताबिक इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, 84 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल, विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।