HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: यूपी के महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र के बैरिया गांव के पास टूटी नहर पुलिया के पास सड़क पर चढ़ते हुए छात्राओं से भरी स्कूली बस पलट गई। इस हादसे के समय बस में 25 छात्राएं सवार थीं, जिनमें 5 छात्राओं को चोटें आई हैं। घायल छात्राओं का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। धनहा गांव में कुल्लिया आयशा निशवा मदरसा की यह स्कूली बस गुरुवार को बड़हरा गंजन गांव से 25 छात्राओं को बस लेकर मदरसा जा रही थी। रास्ते में ही बैरिया गांव के सामने नहर पुलिया पार करते ही सड़क किनारे खेत में पलट गई। घटना के बाद छात्राओं की चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बस का शीशा तोड़कर बच्चियों को बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद स्कूली बस चालक मौके से फरार हो गया।बस में सवार छात्राओं के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को इलाज के लिए साथ ले गए। दूसरी तरफ मदरसा प्रबंधन ने मदरसा में अनिश्चित कालीन छुट्टी की घोषणा भी कर दी है। इससे मदरसा में आवासीय रह रहीं छात्राओं के परिजन अपने बच्चों को घर ले जा रहे हैं। इस मामले में एसओ श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसे की शिकार स्कूली बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों को बुलाकर बच्चों को सुरिक्षित घर भिजवा दिया गया है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

पढ़ें :- Budaun Road Accident : बदायूं जिले में दिवाली के दिन बड़ा हादसा , छह लोगों की मौत व पांच घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...