1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AAP सरकार का दिवाली गिफ्ट, केजरीवाल बोले-नंबर से पहले ही दे दी गई सफ़ाई कर्मियों की सैलरी

AAP सरकार का दिवाली गिफ्ट, केजरीवाल बोले-नंबर से पहले ही दे दी गई सफ़ाई कर्मियों की सैलरी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों के लिए ख़ुशख़बरी , BJP के समय सफ़ाईकर्मियों को अपनी सैलरी के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ता था, 6-6 महीने तनख़्वाह नहीं मिलती थी लेकिन दो साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि सफ़ाईकर्मियों को समय पर सैलरी ना मिली हो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों के लिए ख़ुशख़बरी , BJP के समय सफ़ाईकर्मियों को अपनी सैलरी के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ता था, 6-6 महीने तनख़्वाह नहीं मिलती थी लेकिन दो साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि सफ़ाईकर्मियों को समय पर सैलरी ना मिली हो। अब AAP सरकार में सफ़ाईकर्मियों को महीने के पहले हफ़्ते में ही तनख़्वाह मिल जाती है।

पढ़ें :- सोनभद्र में खनन हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, 2 की मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

इस दौरान केजरीवाल ने कहा, AAP सरकार सफ़ाईकर्मियों को दिवाली गिफ्ट दी है। MCD की AAP सरकार ने 64,000 सफ़ाई कर्मियों के खाते में November की सैलरी डाल दी है जो कि 7 November तक मिलनी थी। MCD द्वारा कुल 23 करोड़ रुपये दिवाली बोनस भी दिया गया है। अब सभी सफ़ाईकर्मी अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी दिवाली मना सकते हैं।

साथ ही कहा, मेरा नहीं ये तो CAG का कहना है कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बहुत सारे घोटाले हैं। इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज़ भर्ती होगा लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है। 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का Operation सब कुछ मुफ़्त है। जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट, इलाज सब कुछ फ्री है तो फिर यहां आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है। मोदी जी को दिल्ली की योजना को Study कर के पूरे देश में लागू करना चाहिए।

 

 

पढ़ें :- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी दिया त्यागपत्र

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...